फ्लाईओवर की दीवालों पर प्रभु राम व माता सीता के बने चित्र का सार्वजनिक रूप से हो रहा अपमान व तिरस्कार

अयोध्या। रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने पर जहां 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं पर चौपाई का विश्लेषण करने पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई इसी तरह की एक और घटना हवाई जहाज में वृद्धा पर हुई मामला बृद्धा पर peeing से संबंधित था, इस मामले में भी आरोपी कोजेल हुई साथ ही जुर्माना भी लगाया गया और संचालन करने वाली कंपनी पर जुर्माना भी लगाया गया।लेकिन उससे भी बड़ी गलती अयोध्या प्रशासन के द्वारा दूर दृष्टि न रखने के कारण की गई ।

फ्लाईओवर की दीवारों पर भगवान राम माता सीता के चित्रकारी कर की गई, बताते चलें लगभग एक वर्ष पूर्व शहर में विभिन्न फ्लाइओवर की दीवालों पर प्रभु राम सहित माता सीता,लक्ष्मण, शबरी आदि के रामायण कालीन चित्रों का चित्रण किया पेंट के माध्यम से किया गया था पर संबंधित विभाग द्वारा चित्रों का चित्रण निचले लेवल से ही कर दिया गया था जिसका दुष्परिणाम रहा राहगीरों सहित अन्य लोगों के द्वारा भी मल मूत्र का त्याग दीवारों पर बने चित्रों पर ही किया जाता है इस विषय में जिला अधिकारी अयोध्या नगर आयुक्त को व्हाट्सएप के माध्यम से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचने के सापेक्ष सूचित किया गया नगर आयुक्त विशाल सिंह के द्वारा व्हाट्सएप पर भास्कर प्रतिनिधि को सूचना दी गई उपरोक्त चित्रकारी हाईवे अथॉरिटी द्वारा कराई गई है भास्कर प्रतिनिधि द्वारा नेशनल हाईवे के बड़े अधिकारी गुंजन सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा चित्रकारी में संशोधन करने का आश्वासन दिया गया और कहा गया कि विभाग के पीडी को सूचित कर दिया जायेगा जो शीघ्र ही चित्रकारी को संशोधित करायेंगें। भास्कर प्रतिनिधि द्वारा बताया गया उपरोक्त सूचनाएं फोटो के साथ कई संभ्रांत नागरिकों के द्वारा उनके पास भेजी गई और इस सूचना को बड़े अधिकारियों के पास संप्रेषित करने का निवेदन भी किया गया था

खबरें और भी हैं...