आरटीओ कार्यालय में सडक सुरक्षा माह का हुआ भव्य समापन

यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनायें रोकी जा सकती है

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। सडक सुरक्षा माह का समापन समारोह सम्भागीय परिवहन विभाग कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर के परिसर में किया गया, भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक राजीव गुम्बर शामिल हुये, कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा को बहुत महत्वपूर्ण बताया एवं सभी जनपद वासियों से अपील की कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनायें रोकी जा सकती है। सड़क दुर्घटनाओं से व्यक्ति, समाज और राष्ट्र सभी प्रभावित होते हैं तथा इसका प्रभाव सामाजिक व आर्थिक रूप से प्रतिकूल पड़ता है। इसके अतिरिक्त सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम द्वारा भी सडक सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा अपील की गयी कि हम सबको आगे बढ़कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रयास करने चाहिए। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर०पी० मिश्रा द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया व सडक दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। समापन समारोह में सड़क दुर्घटनाओं को रोकथाम में सहायक हुये यातायात कर्मी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, शिक्षा विभाग के मास्टर ट्रेनर, परिवहन निगम के चालाक व परिचालक तथा एन०सी०सी० केडेटस तथा गुड सेमेरेटियन को रोड सेफ्टी चॅम्पीयन के रूप में ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सडक सुरक्षा से सम्बन्धित नुक्कड नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसके द्वारा वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट / सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशा करके वाहन न चलाने, चाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा वाहन को तेज गति से न चलाने का सन्देश दिया गया, उक्त समापन समारोह में राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), राम प्रकाश मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, महेन्द्र बाबू गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), वाणि विलास शुक्ला, यात्री / मालकर अधिकारी, खेमानन्द द्वितीय, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक त्रिवेदी, स्वास्थ्य विभाग से डा० रामानन्द शिक्षा विभाग से प्राचार्य हर्षदेव, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक मलिक योगेन्द्र दुधेरा, चीफ ट्रैफिक वार्डन तथा बड़ी संख्या में वाहन स्वामी, चालक / परिचालक व एनसीसी कैडेटस तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुये।

खबरें और भी हैं...