गुरु रविदास जी महाराज का 646 वा जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

एक दिन पूर्व धूमधाम से निकली गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की शोभायात्रा-गौतम प्रधान

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 646 वें जन्मोत्सव के अवसर पर घड़ी मलूक नंबर एक घड़ी मलूक नंबर दो जाटव नगर महिपुरा हसनपुर आदि स्थानों से शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कई संस्थाओं के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिये प्रशाद का स्टॉल लगाया गया। जानकारी देते हुए डा भीमराव आंबेडकर समिति न्यू माधव नगर के अध्यक्ष राम सिंह पूर्व बैंक मेनेजर एवं राजकुमार कच्छल प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज देहरादून ने बताया की। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरु रविदास जयंती पर हमारी संस्था माधवनगर के बत्रा चौंक पर प्रशाद वितरण करने की सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने समाज के बच्चों नौजवानों कों गुरु महाराज के वचनों पर चलने व नशे से दूर रहकर अच्छे नागरिक बनने की अपील की वहीं रविदासिया धर्म प्रचार सेवा समिति के भगत तीर्थ पाल ने जानकारी देते हुए बताया की। सतगुरु रविदास जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में क़रीब एक साप्ताह से देवला गांव में सत्संग का कार्यक्रम किया जा रहा था। और बच्चों नौजवानों के द्वारा सुबह प्रभातफेरी का भी आयोजन किया जा रहा था। वहीं एक दिन पूर्व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया और 5 फ़रवरी कों घड़ी मलूक नंबर दो के बाहर ऑन रोड पर गुरु महाराज की असीम कृपा से लंगर प्रशाद वितरण किया गया। जिसमें क़रीब दस हज़ार धर्म प्रेमियों ने गुरु का लंगर प्रशाद ग्रहण किया वहीं भगत तीर्थ पाल ने बताया की भव्य शोभा यात्रा में रथ पर इक्यावन हज़ार की बोली वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम गौतम प्रधान के द्वारा लगाई गई गुरु रविदास के जन्मोत्सव पर गौतम प्रधान ने भी प्रशाद लंगर वितरित कर धर्म लाभ उठाया इस अवसर पर तीर्थपाल रविदासिया राम सिंह राजकुमार कच्छल आदि लोग मौजूद रहें वहीं पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने भास्कर संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया की शोभायात्रा कों सकुशल संम्पन करवाने के लिये जगह जगह पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं जिसमें महिला पुलिस कर्मी पीएससी के जवान शामिल रहें वहीं ट्रेफिक कंट्रोल करते हुए शोभायात्रा कों मुख्य बाजारों से निकलवा कर वापसी उनके गंतव्य पर पहुंचाया गया जिसमें सीओ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एसआई की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसअवसर पर उमेश गौतम एडवोकेट मोहकम सिंह एडवोकेट नाथीराम शुभम बर्मन आशीष बर्मन अभिषेक

खबरें और भी हैं...