डॉ. प्रीती शर्मा ने मेडिकल कॉलेज को किया देह दान

एमबीबीएस के छात्रों के पठन-पाठन हेतु होगा शरीर का सदुपयोग

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को साकेत निवासी समाजसेविका डॉ. प्रीती शर्मा ने देहदान किया। देहदान उनकी अंतिम इच्छा थी। प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा, सामाजिक रूढ़िवादिता को तोड़कर अपना देहदान कर स्वर्गीय डॉ. प्रीती शर्मा ने एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडे ने बताया, स्वर्गीय डॉ. प्रीती शर्मा (58) निवासीनी राठी अपार्टमेंट साकेत की अंतिम इच्छा थी कि मरणोपरांत उनका मृत शरीर मेडिकल कॉलेज को दान स्वरूप दे दिया जाए, जिसका सदुपयोग एमबीबीएस के छात्रों के पठन-पाठन हेतु किया जाए। डॉ. प्रीती शर्मा की छोटी बहन दिव्या पाण्डेय ने बताया, स्वर्गीय डॉ. प्रीती शर्मा एलएलएम, एलएलडी थीं। वह एसोसिएट प्रोफेसर थीं तथा उन्होंने मेरठ के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में सेवाएं दी थी। वह एक समाज सेविका थीं। इस मौके पर एनाटोमी विभाग के डॉ. कपिल कुमार, डॉ. शिखा चंदन, डॉ. जगदीप जैन, राम निवास, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, नवनीत कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...