
–मेरठ कॉलेज के विधि संकाय में आयोजित किया गया वार्षिक सम्मेलन
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। मेरठ विश्वविद्यालय विधि शिक्षक संघ (MULTA) का वार्षिक आम सभा सम्मेलन रविवार को मेरठ कॉलेज के विधि संकाय में आयोजित किया गया।
मुल्टा ने अपनी नई कार्यकारिणी का चुनाव इसी सम्मेलन में किया। चुनाव अधिकारी प्रोफेसर हरिशंकर राय ने निर्विरोध एवं आम सहमति से चुने गए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। मेरठ कालेज के प्रोफेसर एमपी वर्मा अध्यक्ष, जबकि एनआरईसी कालेज खुर्जा की प्रोफेसर वैशाली गुप्ता महामंत्री घोषित हुई। एमएमएच कालेज गाजियाबाद की प्रोफेसर रीमा अग्रवाल उपाध्यक्ष एवं मेरठ कालेज के डॉ. मोहम्मद दानिश संयुक्त सचिव बनाये गये। डॉ. निशात जहां, डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. जितेंद्र यादव एवं डॉ. अशोक कुमार कालेज प्रतिनिधि घोषित हुए हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अनुदानित महाविद्यालयों के विधि शिक्षकों ने नयी कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दी।














