मुगलकाल में नहीं निकलती थी झांकियां: दिनेश खटीक

बहसूमा एवं रामराज में धूमधाम से मनायी गई संत रविदास जयंती

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।बहसूमा शिरोमणि संत रविदास की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जयंती के अवसर पर बैंडबाजों के साथ झांकी निकाली गई। झांकियों का नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। युवाओं ने धार्मिक गीतों पर नृत्य किया। शुभारंभ राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा, मुगलों के समय ऐसी झांकियां नहीं निकलती थी, तो उन पर अत्याचार किया जाता था। अब हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। अब मन चाहे प्रोग्राम कर रहे हैं। शिरोमणि संत रविदास की झांकियों को देखकर राज्यमंत्री गदगद हो गए और कमेटी वालों को शुभकामनाएं दी। राज्यमंत्री ने संत शिरोमणि आश्रम के लिए 2 लाख रुपए का चेक कमेटी के पदाधिकारियों को सौंपा। झांकियों के लिए 11 हजार रुपए की थैली भेंट की। इस अवसर पर रमेश कुमार, चेयरमैन विनोद चहल, सुमित चाहल, मास्टर विकास, गोरव राजवंशी, सचिन, ज्ञानेंद्र, जितेंद्र, राहुल, दीपक, जगत, रवि, जल सिंह, राजू, दिनेश, रविन्द्र नागर, राजपाल नागर, विनोद राजन, मनोज चहल, जयवीर अहलावत, अमित गोयल आदि लोग मौजूद रहें।

दूसरी ओर, कस्बा रामराज में संत शिरोमणि रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें मंदिर में जयंती के अवसर पर कार्यक्रम कर ग्रामीणों को हलवे का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर श्यामलाल एडवोकेट ने संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया। इस मौके पर अशोक कुमार, सुदेश पाल, सुनील, सतवीर, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र, चंद्रपाल, बाबूराम आदि शामिल रहें।

खबरें और भी हैं...