अनार की पेटियों से भरी महिंद्रा पिकअप व मोबाइल लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार

सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

भास्कर समाचार सेवा इटावा अनार की पेटियों से भरी महिंद्रा पिकअप गाड़ी लूटने वाले लुटेरे को इटावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जनपद इटावा में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर के निर्देशन में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में पिकअप गाड़ी लूटने वाले अपराधी से मोबाइल, नगदी और अनार की पेटियां बरामद की गई। घटना के अनुसार लीलाधर पुत्र हेमाराम निवासी रायधना थाना जसवंतगढ़ जिला नागौर, राजस्थान द्वारा फ्रेंड्स कॉलोनी पर अपने साथ ऑटो सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनांक 1 फरवरी की रात को इटावा ओवर ब्रिज के पास अनार की पेटियों से भरी महिंद्रा पिकअप गाड़ी नंबर RJ 14 GN 9234 को लूट ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई थी। वादी की तहरीर पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी व एसओजी टीम ने गिरफ्तारी के प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर दतावली नहर पुल के पास गाड़ी को माल सहित बरामद कर लिया। लूटने वाला अभियुक्त अक्षय पुत्र कन्हैया लाल निवासी भूटा रमपुरा कर्री पुलिया थाना चौबिया का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक समित चौधरी,उप निरीक्षक मंसूर अहमद मय टीम सहित विवेक चौधरी थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी,उप निरीक्षक संजय सिंह,उप निरीक्षक राजेश कुमार,उप निरीक्षक दयानन्द पटेल,हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार,कांस्टेबल सौरभ कुमार, हितेश व गोपाल पाठक प्रमुख रहे।

खबरें और भी हैं...