ऑपरेशन नार्को के तहत तीन शातिर गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध नशीले मादक पदार्थों की तस्करी व ब्रिकी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन नार्को के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व स0पु0अ0/ क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थाना बन्नादेवी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूटी पर आ रहे तीन अभियुक्त कासिफ पुत्र जाहिद अली निवासी सराय रहमान थाना बन्नादेवी अलीगढ़, रफीक पुत्र ईसाख निवासी गली नं0 22 पटवारी नगला थाना क्वार्सी अलीगढ़ व मुनव्वर पुत्र मुन्ना निवासी मौ0 फिरदौस नगर फार्म थाना सिविल लाइन अलीगढ़ को तीन किलोग्राम गाँजा सहित गिरफ्तार किया।

खबरें और भी हैं...