
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कल्चरल एजुकेशन सेंटर के डिबेटिंग एंड लिटरेरी क्लब द्वारा कैनेडी ऑडिटोरियम में ‘उनसियत’ संगठन के सहयोग से एक मुशायरा, ‘सुखन आबाद’ का आयोजन किया गया। सरफराज नवाज (शिबली कॉलेज, आजमगढ़), प्रोफेसर मोहम्मद ताहिर, डॉ सरवर साजिद, आलम खुर्शीद, नितिन नायाब, इम्तियाज खान, सलमान सईद, सैफ इरफान, सफर नकवी और फरहीन शकील सहित अलीगढ़ और बाहर के कवियों ने मुशायरे में अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं।
अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रो. एफएस शीरानी (समन्वयक, सीईसी) ने कहा कि यह मुशायरा लगभग पांच साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है। मुशायरे का उद्घाटन प्रो. सरफराज नवाज, प्रो. एफ.एस. शेरानी और डॉ. सदफ फरीद (अध्यक्ष, यूडीएलसी) के साथ दीप प्रज्वलित कर मुशायरे का उद्घाटन करने वाले विशिष्ट अतिथि प्रो मोहम्मद ताहिर ने कहा कि इस तरह के आयोजन विश्वविद्यालय की वर्षों पुरानी सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप हैं और छात्रों के बीच प्रतिभा के सृजन और पोषण में महत्व योगदान करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘जो जर्रा यहां से उठता है वो नय्यर ए आजम होता है। इससे पूर्व पीएचडी स्कॉलर यासिर अली खान ने अतिथियों का स्वागत किया।














