
भास्कर समाचार सेवा
बकेवरइटावा। कस्बा बकेवर में झोलाछाप डाक्टरों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी सीएमओ यतेन्द्र राजपूत ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।
कस्बा में हुई घटना का का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएमओ यतेन्द्र राजपूत ने समृद्धि क्लिनिक में पहुंचकर जांच पड़ताल की और अस्पताल संचालक को नोटिस थमाया। उन्होंने कस्बा के इटावा रोड पर तिरुपति बालाजी मेडिकेयर सेन्टर पर पहुंच कर जांच की और नोटिस थमाया। स्वास्थ विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही से झोलाझाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। डॉक्टर अचानक हुई इस कार्यवाही से घबरा गए और शटर गिरा कर भाग खड़े हुए। डिप्टी सीएमओ यतेंद्र राजपूत को देखने को मिला कि आयुर्वेदिक डिप्लोमा होते हुए एलोपैथिक इलाज किया जा रहा है और ऑपरेशन की सामग्री ओटी भी बनाए हुए हैं वही एलोपैथिक का लगातार इलाज चल रहा है मरीजों के साथ खिलवाड़ देखने को मिला और वैदिक झोलाछाप और एलोपैथिक इलाज ऑपरेशन कर रहे हैं उसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कुछ जागा तभी बकेवर नगर में चेकिंग की। चेकिंग करते समय तिरुपति बालाजी इटावा रोड पर फर्जी साबित हुआ उसमें कर्मचारी दबंगई के साथ तानाशाही दिखाते हुए अस्पताल चला रहे हैं अब देखने की बात है कि इस अस्पताल पर क्या ऐसे ही खानापूर्ति नजर आएगी या कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व भी स्वास्थ विभाग के अधिकारी इन अस्पतालो को नोटिस थमा चुके हैं फिर भी आखिर किसकी शह पर और किसके रसूख पर यह अस्पताल खुले हुए है यह सवाल जस का तस बना हुआ है। देखना ये है क्या अब स्वास्थ विभाग कोई ठोस कार्यवाही करेगा या बस नोटिस थमा कर ही खाना पूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।














