
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी की बाइक बरामद की है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस टीम के चैकिंग के दौरान एक युवक पुलिस को आता दिखाई दिया। वह पुलिस को देखकर सकपकाकर मोटर साइकिल स्टार्ट कर भागने लगा शक होने पर पुलिस भाग रहे युवक को रोककर पूछताछ कि उसने अपना नाम शानू मलिक पुत्र इरफान मलिक निवासी मदीना मस्जिद वाली गली, मलिकानगर बताया। उसने बताया कि यह मोटर साईकिल मैने करीब एक साल पहले बुराडी दिल्ली से चुरायी था, तभी से मैं मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट बदल कर चला रहा हूँ।














