
अजीतमल-औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुरवा मदन सिंह के पास रविवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार तीन दोस्त बुरी तरह घायल हो गये थे। घायल अवस्था मे तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया था।जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते दो को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया था।
सैफई में इलाज के दौरान देर रात एक की मौत हो गयी। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जुआ का रहने वाला अनुरुद्ध कुमार इंटर का छात्र था।रविवार की शाम वह अपने दोस्त हरिओम दुबे व गुलशन निवासी शौहरी गढि़या के साथ क्षेत्र में बाइक से घूमने निकला था। तभी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अंडर पास के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
बाइक से घूमने निकला था, सैफई में इलाज के दौरान तोड़ा दम
टक्कर लगते ही तीनों दोस्त उछल कर दूर जा गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगो की सूचना के बाद मौके पर पहुँची एंबुलेंस से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने हरिओम व अनुरुद्ध कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया था। जहां देर रात इलाज के दौरान अनुरुद्ध कुमार की मौत हो गई। अनुरुद्ध की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।










