हापुड पुलिस ने अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

हापुड। थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को बछलौता नहर पुल के पास गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल मय मैग्जीन, आठ अवैध तमंचे तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद की है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण खिजर उर्फ मोनू पुत्र मुस्तकीम निवासी करीमनगर, असार ब्लाक थाना नौचन्दी मेरठ, जमशैद पुत्र इदरीश निवासी न्यू इस्लाम नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ व नौखेज पुत्र नईम निवासी मौ० साउथ इस्लामाबाद गोला कूआ दरियागंज थाना लिसाड़ी गेट ये लोग अवैध तमंचे को 57 हजार रूपये व अवैध पिस्टल को पचास हजार से एक लाख रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण बाबू वसीम गिरोह के सदस्य हैं। जिनके द्वारा दिल्ली में सीएए, एनआरसी दंगे के दौरान शाहरुख नाम के व्यक्ति को अवैध शस्त्र सप्लाई कि थी, तथा उसी शाहरुख ने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस पर पिस्टल तानी थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद मेरठ एवं हापुड़ में हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम आदि के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...