ग्लोकल विश्वविद्यालय में हुआ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट केओरियेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

सरकार के स्टार्ट-अप में दिये जा रहे लाभों का लें फायदा

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर ।10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन किये जाने के पूर्व जनपद के ग्लोकल विश्वविद्यालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के ओरियेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके भारती ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व प्रधानाचार्य कन्जरवेटर इकबाल सिंह सेवानिवृत्त आईएफएस द्वारा वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारीगण को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के उद्देश्य एवं औचित्य संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि देश का भविष्य आपके कंधों पर है। आज के आर्थिक युग में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। तकनीकि विकास के पथ पर हम अग्रसर है। इन सबको और मजबूत बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उपजिलाधिकारी बेहट दीपक कुमार ने छात्रों को शिक्षा से प्राप्त ज्ञान का उपयोग तकनीकि और सरकार द्वारा प्राप्त सुविधाओं का उपयोग करते हुए लोगों को अधिकतम रोजगार देने का आवाहन किया।उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने छात्रों को सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाओं में अनुदान के प्रावधान की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरडी द्विवेदी द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो पीके मिश्रा, परिसर निदेशक प्रो एसके पाण्डेय, डीएस डब्ल्यू श्रीमती स्वर्णिमा सिंह ने किया तथा मंच का संचालन वसीम अहमद द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो एसके शर्मा, अकादमिक अफेयर के डीन प्रो प्रमोद कुमार,आईक्यूएसी के निदेशक डाॅ संजय कुमार, चीफ प्रौक्टर जीमरूल इस्लाम, वोकेशनल स्टडीज की डीन डाॅ रेशमा ताहिर सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...