परिवहन विभाग के यात्रीकर अधिकारी ने चलाया अवैध ओवरलोडिंग को लेकर चेकिंग अभियान

भास्कर समाचार सेवा इटावा।परिवहन विभाग के यात्रीकर अधिकारी वीरेंद्र नाथ राजभर द्वारा आज शुक्रवार को जनपद इटावा के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे अवैध ओवरलोडिंग परिवहन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने अभियान में बढपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गिट्टी भरे डंफर पर ओवरलोड की कार्रवाई की गई। तो वहीं थाना जसवंतनगर के मंडी पुलिस चौकी में एक माल वाहन ट्रक को ओवरलोड होने पर बंद कर दिया गया। यह चेकिंग अभियान थाना इकदिल, सिविल लाइन, थाना जसवंतनगर सहित थाना बढपुरा क्षेत्र में चलाया गया। यात्रीकर अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमा उदी चंबल पुल बार्डर पुलिस पिकेट पर करीब एक घंटे चेकिंग की गई जिसमें मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले गिट्टी मौरम के वाहनों के प्रपत्रों की जाँच के बाद सही होने पर उन्हें जाने दिया गया।

खबरें और भी हैं...