कलयुगी मां ने प्रेमी संग बेटे को लगाया ठिकाने, नहर से शव बरामद

प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहा था जीशान बलरई नहर पुल पर मिला शव

भास्कर समाचार सेवा जसवंतनगरI बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह बलरई नहरपुल पर राहगीरों ने पुल के नीचे नहर में एक युवक का शव देखा तो बलरई पुलिस को सूचित किया। शव की शिनाख्त बलरई पुलिस की सूचना पर शिकोहाबाद पुलिस ने जीशान पुत्र मुकीम निवासी रुकनपुर पजाया शिकोहाबाद के रूप में की। दोनों थानों की पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दो दिन पूर्व मृतक के पिता मुकीम पुत्र नाथुआ ने शिकोहाबाद थाने में साजिशन बेटे जीशान का अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज करा आशंका जताई थी कि बेटे जीशान की हत्या कर नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने रुकनपुर पजाया में गायब हुए बालक के शव की बरामदगी के लिए नहर में तलाशी करवाई असफलता मिलने पर पुलिस ने बालक की तलाश के लिए आसपास के जनपदों में सूचना भिजवाने के साथ सोशल साइट्स पर भी बालक के फोटो डालकर लोगों से जानकारी देने के लिए कहा था जिससे जल्द से जल्द बालक के शव को बरामद किया जा सके। शुक्रवार सुबह जसवंतनगर के बलरई क्षेत्र में नहर पुल पर राहगीरों ने शव को देखा और बलरई पुलिस को सूचना दीI
बताते चलें कि दो दिन पूर्व रुकनपुर पजाया निवासी मुकीम पुत्र नाथुआ जोकि फल बेचने का काम करता है ने शिकोहाबाद थाने मे अपने बेटे जीशान का अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी फरजाना और मेरे भाई फरमान के बीच प्रेम प्रसंग है लाख समझाने के बाद बेटे जीशान को प्रेम प्रसंग में अवरोधक मानकर दोनों ने मिलकर उसके 11 वर्षीय बेटे जीशान का अपहरण कर गायब कर दिया है। भाई ने बेटे की हत्या कर शव को भोगनीपुर ब्रांच नहर में फैक दिया है। पीड़ित का आरोप है कि रविवार की रात में ही बालक को गायब किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कीI पुलिस के साथ ही परिजन बच्चे के शव को नहर में लगातार 2 दिन से खोज रहे थे सफलता न मिलने पर अनुमान लगाया कि अगर शव को नहर में फेंका गया होगा तो जनपद की सीमा से बाहर इटावा क्षेत्र में पहुँच गया होगाI इसी अनुमान के चलते शिकोहाबाद पुलिस बलरई पुलिस के संपर्क में रही और आज शुक्रवार सुबह मृतक जीशान का शव बलरई नहरपुल पर नहर में मिला।

खबरें और भी हैं...