पालिका कर्मचारियों का एसडीएम ने जूस पिलाकर अनशन कराया समाप्त

भ्रष्टाचार की मांग को लेकर स्वातय शासन कर्मचारी महासंघ बैनर तले 3 महीने से कर रहे थे अनशन

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। नगर पालिका परिषद प्रांगण में 18 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 3 महीने से अनशन कर रहे स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ कर्मचारियों का अनशन एसडीएम सतेंद्र सिंह और ईओ ने जूस पिलाकर समाप्त करा दिया। बता दें स्वातय शासन कर्मचारी महासंघ नगर पालिका परिषद टूंडला कर्मचारी विगत 3 महीनो से पालिका प्रांगण में भ्रष्टाचार की जांच और वेतन विसंगतियों को लेकर अनशन कर रहे थे, जिसपर शुक्रवार को कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों की एसडीएम और ईओ की वार्ता हुईं वार्ता में कर्मचारियों ने पालिका में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराएं जाने और कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान कराए जाने की मांग की जिस पर एसडीएम और ईओ ने उनके बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान कराने और जॉच कर दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसको कर्मचारियों ने स्वीकार कर लिया सहमति बन जाने पर एसडीएम ने उनका 3महीने से चल रहा अनशन कर्मचारियों को जूस पिलाकर समाप्त करा दिया।

खबरें और भी हैं...