
-50 से अधिक मजदूर मलबे में दबे, सीएम ने लिया संज्ञान, दौड़े अफसर
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार की दोपहर बॉयलर फट गया और पूरी छत उड़ गई। वहां कार्य कर रहे 50 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए। कुछ गैस रिसाव होने के कारण बेहोश हो गए। रेस्क्यू अभियान के दौरान मजदूरों का निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें सात की मौत हो चुकी है, जबकि आधा दर्जन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना का सीएम ने संज्ञान लिया और आलाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सूचना पाकर कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीएमओ, एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए।
सरधना से विधायक रह चुके चौधरी चंद्रवीर सिंह का दौराला में कोल्ड स्टोरेज है। शुक्रवार की दोपहर सभी मजदूर कार्य कर रहे थे, अचानक तभी दोपहर 3:30 बजे फैक्ट्री का बॉयलर फट गया और अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की पूरी छत उड़ गई। काफी दूर तक जमीन दहल गई और आस-पास की दुकानों के शीशे टूट गए। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। हर कोई घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। गैस रिसाव होने के कारण कई मजदूर बेहोश हो गए। मलबे में मजदूरों के दबे होने की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई। जानकारी मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस पहुंची और रेस्क्यू चलाया। मलबे को हटाने में पुलिस के साथ लोग भी जुट गए। दर्जनभर एम्बुलेंस के साथ-साथ जेसीबी मशीनें, फायर बिग्रेड और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई। सभी घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अब तक सात मजदूरों की मौत हो चुकी है और आधा दर्जन की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
कमिश्नर व आईजी भी पहुंच गए घटनास्थल
दौराला में बॉयलर फटने की जानकारी लखनऊ तक पहुंच गई। मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए जनपद के पुलिस-प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए। घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित कुमार सजवाण, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीएमओ और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए।
नेतागण भी पहुंचें मौके पर
इनके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, पूर्व विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी है।















