
विधानसभा अध्यक्ष ने मुद्दे को संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया
भास्कर समाचार सेवा
नहटौर। विधायक ओमकुमार ने शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही में हल्दौर को तहसील बनाने का मुद्दा उठाया।
विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को इस मुद्दे को संज्ञान में लेने का आश्वासन भी दिया।
विधानसभा में बोलते हुए विधायक ओमकुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र 21 नहटौर के अंतर्गत लगभग 200 ग्राम बिजनौर सदर तहसील में 20 किलोमीटर दूर पड़ते हैं। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी होती है। सदर तहसील बिजनौर में 553 के लगभग ग्राम हैं। जिसको दो भाग करके हल्दौर में 236 ग्रामों की नई तहसील हल्दौर बनाई जाए। जिससे जनता को लाभ हो।