आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा के प्रयास से काली मंदिर बिजोरी मार्ग का निर्माण शुरू


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
काली मंदिर से बिजोरी मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया।
पूर्व में आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने इस संबंध में शासन और संबंधित विभाग से मार्ग निर्माण की मांग की थी तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरटीआई कार्यकर्ता ने कहां था कि मार्ग के निर्माण ना होने से आने जाने वालों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा कभी भी कोई घटना घट सकती है। इसी संदर्भ में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 नजीबाबाद के अधिशासी अभियंता योगेंद्र सिंह ने आरटीआई कार्यकर्ता को बताया था कि उक्त मार्ग का निर्माण कार्य 2022…23 की कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है ।इसी परिपेक्ष में बीते दिनों उक्त मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी हैऔर उन्होंने शासन तथा संबंधित विभाग का धन्यवाद व्यक्त किया है।

खबरें और भी हैं...