
एक दिवसीय इजलास में देश की तरक्की व अमनोअमान की दुआं मांगी
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।सरूरपुरक्षेत्र के नगर पंचायत खिवाई बस स्टैंड स्थित मदरसा जामिया अरबिया फैजे महमूद में शुक्रवार को एक दिवसीय इजलास का आयोजन किया गया, जिसका आग़ाज़ करते हुए इजलास के मुख्य अतिथि मौलाना शकील सरधनवी ने कहा, इल्म वह चीज है, जो आपको जिंदगी में आगे बढ़ाता है। उन्होंने मां-बाप से अपने बच्चों को इल्म से रौशन करने की अपील भी की।
विशिष्ट अतिथि दारुल देवबंद मुफ़्ती जिया उल हक ने इल्म की ताकत पर रोशनी डालते हुए कहा, हजरत जिब्राइल अलैहिस्सलाम के जरिए अल्लाह ने अपने प्यारे और आख़िरी नबी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब को सबसे पहला अल्फाज़ इकरा कहलवाया, जिसका मतलब है पढ़ो। इस्लाम में सबसे बड़ा मर्तबा इल्म का ही हैं। इल्म तरक्की का रास्ता दिखाता हैं, जो कौम इल्म से महरूम रहती हैं, वो कभी तरक्की नहीं कर सकती। उन्होंने डिग्री हासिल करने वाले छात्रों से मुखातिब होकर कहा कि इल्म हासिल करने का अंत नहीं है। दिखावा और रस्मो-रिवाज को खत्म करने और दीन और दुनियावी दोनों तालीम हासिल करने पर जोर दिया। कहा कि सबसे अच्छी खिदमत वह है कि जिससे दीन की खिदमत हो। मुफ़्ती इमरान व मुफ़्ती प्यार मुहम्मद ने दुनियावी व दीन की तालीम हासिल करने और अपने व अपने रिश्तेदारों, पड़ौसियों के हुकूक जानने पर रोशनी डाली।
जलसे के अंत में मुल्क में अम्नोआमान और देश की तरक्की के साथ कौम की बेहतरी और कामयाबी की दुवाएं कराई गई। इजलास की सदारत मौलवी उबेदुल्ला व निज़ामत मौलवी मुस्तफ़ा ने की। इस मौके पर ज़ैर सरपरसती चौधरी निसार, चौधरी मंजूर, इस्तकबाल, साबिर, नूरैन सभासद, मौलाना मैराज, जुनैद, ईसा, सुफियान आदि मौजूद रहें।














