बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। शुक्रवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकरी लवकुश भार्गव की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग के साथ चादर वाला बाग में चल रहे नवीन चयनित आशाओं के प्रशिक्षण में महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी शाइस्ता बी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत नारी चौपाल का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी ने प्रतिभाग करने वाली आशाओं से महिलाओं के अधिकार, लिंग भेद, भ्रूण हत्या, लैंगिक एवं घरेलू हिंसा रोकने, किशोरी/गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, विधवा पुत्री शादी अनुदान योजना, बाल श्रम निषेध, बाल विवाह निषेध आदि कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया तथा बताया की बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अधिकार है और वह भी पुरुषों की भांति समान अधिकार रखती है इसलिए बालिकाओं के साथ किसी भी तरह का भेद भाव नहीं करना चाहिए। परिवार की यह जिम्मेदारी है कि बालिकाओं को भी हर क्षेत्र में समान अवसर देना चाहिए जिससे की वह भी आत्म निर्भर बन सके और अपनी आने वाली पीढ़ी को भी शिक्षित करके आत्म निर्भर बना सके। कार्यक्रम में डॉक्टर कुलदीप चौहान ने किया जिसमे उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराई। इसके साथ ही सभी टोल फ्री नंबर 1090, 108, 181, 1098, 1076 की जानकारी जिला समन्वयक कविता सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि किसी भी सहायता के लिए और असुविधा होने पर महिलाएं इन नंबरों पर जानकारी दे सकती हैं।

खबरें और भी हैं...