
बेखौफ चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम
भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के यदु कॉलोनी गोविंदपुरम में बेखौफ चोरों द्वारा एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार जब शादी समारोह में देहरादून बाहर गया हुआ था तो चोरों ने घर में रखे अलमारी का लॉक तोड़कर 14 तोले गोल्ड के जेवर व चांदी और एक लाख दस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया । पीड़ित द्वारा घर वापस आने पर थाने में शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस ने आसपास लगेगा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गौरतलब है कि यदु कॉलोनी गोविंदपुरम निवासी राजवीर प्रधान पुत्र खचेड़ू का आरोप है कि जब वह देहरादून विवाह समारोह में अपने परिवार के साथ गए हुए थे और जब वापस अपने घर आए तो देखा घर के मेन गेट का ताला खुला हुआ था । अंदर जाकर देखा तो अलमारी के लॉक भी टूटे हुए थे । हालांकि जब पूरी तरीके से घर में रखे अलमारियों को चेक किया गया तो उसमें करीब 14 तोले गोल्ड के जेवर और करीब 20 तोले चांदी के जेवर और एक लाख दस हजार की नकदी भी गायब थी। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो देखा कि कुछ लोग स्विफ्ट डिजायर से घर के पास आते हुए दिखाई दिए। वही उन्हें दो दिन पूर्व भी बाइक पर घर के आसपास रेकी करते हुए देखा गया था। लिहाजा चोरों की इस करतूत के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बाद थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है । डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया गया है। चोरों को चिन्हित किया जा रहा है । जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।














