तीन दिवसीय 16 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

जनपद अलीगढ़ का सर्वोत्तम प्रदर्शन, महिला एवं पुरूष टीम ने फुटबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती पर किया कब्जा

भास्कर समाचार सेवा अलीगढ़। शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ दीपक कुमार (मुख्य अतिथि) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की गरिमामयी उपस्थिति में अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 16 वीं अंतर्जनपदीय आगरा जोन आगरा पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष-2023 का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
अलीगढ़ व फिरोजाबाद के बीच पुरूष फुटबॉल टीम का फाइनल मैच हुआ, जिसमें जनपद अलीगढ़ की पुरूष फुटबॉल टीम ने संघर्ष पूर्ण फाइनल मैच में फिरोजाबाद को 2-1 से पराजित कर चल बैजन्ती पर कब्जा किया। शुक्रवार को जनपद अलीगढ़ व जनपद आगरा महिला फुटबॉल टीम के बीच हुए फाइनल मैच में अलीगढ़ की महिला फुटबॉल टीम ने आगरा को 2-1 से पराजित कर चल बैजन्ती पर कब्जा किया। प्रतियोगिता का संचालन पुलिस अधीक्षक यातायात/ लाइन्स मुकेश चन्द्र उत्तम, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी इगलास राघवेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी द्वितीय पुनीत द्विवेदी एवं प्रतिसार निरीक्षक अनुभव कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में आयोजित कराया गया।
महिला बेस्ट प्लेयर अवार्ड महिला आरक्षी श्वेता तोमर – जनपद आगरा व पुरूष बेस्ट प्लेयर अवार्ड आरक्षी चालक मोहम्मद आसिफ – कैप्टन जनपद अलीगढ़ को मिला। टीम के सभी खिलाड़ियों द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेल भावना का परिचय देते हुये प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया । जिसके फलस्वरूप प्रतियोगिता निर्विवाद सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समस्त अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व खिलाड़ी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...