
भास्कर समाचार सेवा
बढापुर। दो मोटरसाइकिलो की आमने-सामने की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः करीब 10.45 बजे थाना बढापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नूरपुर अरब में गगन ईंट भट्ठे के सामने स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल पर सवार शाहरुख इस्लाम (22 वर्ष) पुत्र नफीस, नफीस (48 वर्ष) पुत्र हमीद (दोनो पिता-पुत्र ) नि0गण सादातपुरगढी थाना बढापुर जनपद बिजनौर व दूसरी स्पलैन्डर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार तहसीम (42 वर्ष) पुत्र इब्राहिम, सलीम (35 वर्ष) पुत्र यामीन नि0गण ग्राम नारायणपुर, थाना मंडावली जनपद बिजनौर की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। उक्त दुर्घटना में शाहरुख इस्लाम, नफीस व तहसीम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा सलीम गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं घायल को सीएचसी, नगीना में भर्ती कराया गया। जहाँ से उसे हायर सेन्टर के लिये रेफर किया गया है।
पुलिस के द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।














