
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।विवेक काॅंलेज बिजनौर के समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने अबुंजा सीमेंट फाउडेंशन रूढकी का शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को काॅंर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के व्यवहारिक अनुप्रयोगों से अवगत कराना तथा सार्वजनिक क्षेत्र में कम्पनियों के सामाजिक दायित्व के अभ्यासो का अध्ययन करना था। शैक्षिक भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम फाउडेंशन के कौशल विकास प्रभारी श्री सलभ ने फाउडेंशन में संचालित महिला कल्याण एवं स्वास्थ्य, किसान उत्पादक समूह तथा युवाओ ंमें कौशल विकास से सम्बन्धित गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओ को अवगत कराया तथा बताया कि अबुंजा सीमेंट फाउंडेशन प्लांट के आस-पास समुदायो में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न सामाजिक विकास की परियोजनाॅंओं का संचालन करता है। शैक्षिक भ्रमण के दौरान फाउडेशन के मानव ससांधन प्रबंधक नितिन बत्रा ने छात्र-छात्राओ को फाउंडेशन के कार्यक्रम के सचांलन, सुरक्षा प्रावधान, मानव ससांधन की सामाजिक सुरक्षा तथा उन्हें प्रदान किये जा रहे लाभो के बारे में जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान फाउडंेशन के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रभारी पाडूं रंगा ने छात्र-छात्राओं को समूह में विभाजित कर अबुंजा सीमेंट प्लांट का भ्रमण कराया और प्लांट की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा नीतियों की जानकारी दी तथा साथ ही साथ यह भी बताया कि प्लांट में कार्य करने वाले कर्मचारी एवं दैनिक मजदूर के लिये सामाजिक सुरक्षा व कल्याण के दायित्व को किस प्रकार निर्वहन करती है।
तत्पश्चात् श्री सलभ ने कौशल और उद्यमिता विकास संस्थान अबुंजा सीमेंट फाउंडेशन का भ्रमण कराते हुए बताया कि एस0ई0दी0आई0 का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षणों, रोजगार व्यवसाय के अवसर प्रदान करना है ताकि उन्हें जीवन में अपनी आकाक्षाओं को पूरा करने में मदद मिल सके और उसके परिवारो को गरीबी से बाहर निकाला जा सके। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने फाउंडेशन से सम्बन्धित अधिनियमो के आधार पर प्रश्न कर व्यवहारिक प्रयोग और उसमें आने वाली चुनोतियों की जानकारी प्राप्त की।
अंबुजा सीमेंट फाउडेंशन के मुख्य संचालक श्री संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि यह हम सभी का सामाजिक दायित्व है कि हम अपनी आस-पास के समुदाओं को शिक्षित एवं विकसित करे और अंबुजा सीमेंट फाउडेंशन इसी कार्यो को पिछले लगभग एक दशक से आस-पास के समुदाओं में ग्रामीण उद्यमिता तथा उसके विकास करने का प्रयास कर रहा है।
काॅंलेज चैयरमेन अमित गोयल जी ने शैक्षिक भ्रमण के अवसर पर कहा कि काॅंलेज की स्थापना के समय से ही हम सबका प्रयास रहा है कि अपने छात्र-छात्राओं को विभिन्न माध्यमों से व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाये। जिससे कि वह समाज के लिए एक परिवर्तन अभिकर्ता के रूप में सामाजिक विकास में अपना योगदान दे सके।
भ्रमण का आयोजन समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 जितेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन तथा विभाग के शिक्षको के सहयोग से आयोजित किया गया।















