राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक का किया गया आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर।नगर कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में किसानों को न्याय,युवाओं को रोजगार,बेहताशा बढ़ती मंहगाई पर लगाम,सामाजिक न्याय,खिलाड़ियों को उचित सम्मान मिले आदि मुद्दों पर रणनीति बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।बैठक में 14 मार्च को हकीकत नगर के रामलीला मैदान में सदभावना सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया गया। बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि आज किसान वर्ग व बेरोजगार युवाओं की निगाहें राष्ट्रीय लोकदल पर टिकी हुई है।बड़ी आशा भरी उम्मीदें जनता रालोद से लगाए बैठी है। ऐसे में हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं कि उनके लिए कुछ किया जाए।किसानों को गन्ने का रुपया नही मिल रहा,युवाओं को रोजगार नही मिल रहा,मंहगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है।किसान परेशान होकर आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हो रहा है।चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि 14 मार्च को सहारनपुर मंडल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।जिसमे कार्यकर्ताओं को संगठित करने,पार्टी को मजबूत करने के साथ साथ किसानों व युवाओं के लिए आगामी रणनीति बनाई जाएगी।साथ ही कई प्रस्ताव रखे जायेंगे।
बैठक में चौ अरविंद मलिक,रिंकू सोनकर, चौ जगपाल सिंह,आरती शर्मा,शरणदास, चौ सतीश ऐडवोकेट,चौ बबलू, चौ महक सिंह, चौ नरेंद्र,कमल सोनकर,विजय कुमार,भगत सिंह,सपन कुमार,नरेश,बिट्टू आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...