
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ द्वारा गायों का दूध निकाल कर छुट्टा छोड़ देने वाले पशुपालकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग करने का शिकायती पत्र जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय पर जाकर र्लेखाकर को दिया।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के प्रदेश महामंत्री रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि जनपद मे अधिकतर पशु पालक गायों का दूध निकाल कर छुट्टा खुला छोड़ दिया जाता है। जिससे उक्त गौवंश सड़कों पर विचरण करते हैँ ओर उक्त गौवंशों से दुपईया वाहन चालक टकराकर घायल हो जाते हैँ तथा कई गौवंश भी घायल होकर मौत के मुहं मे समा जाते है। ओर उक्त आवारा गौवंश कूड़े के ढेरों पर पन्नी व कूड़ा खाते हैँ। अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ ऐसे पशु पालकों के विरुद्ध अतिशीघ्र कानूनी कार्यवाई की जाये। मांग करने वालों में राष्ट्रीय महामंत्री लोकेन्द्र सिंह पोनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम सिंह नोहवार, प्रदेश मंत्री उदय प्रताप सिंह वर्मा, मुकेश धामा, प्रदीप पाठक, मुकेश उपाध्याय आदि लोग रहे।














