
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। जुमे की नमाज के बाद फालेज को पानी लगाने गया किशोर लापता हो गया। परिजनों ने रिश्तेदारियों ने व आसपास के क्षेत्रों में ढूंढा नहीं मिलने पर मस्जिद से कराया ऐलान। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी के द्वारा किशोर के नदी में डूबने की आशंका के चलते चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
शुक्रवार को पटवाई थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी संग्रामपुर का रहने वाले जमील ने अपने खेतों में फालेज लगा रखी है। जुमे की नमाज के बाद उसका 13 वर्षीय बेटा तहसीन जोकि कक्षा 6 में पढ़ता है फालेज को पानी लगाने के लिए नदी पार कर खेत पर गया था जब देर रात तक तहसीन नहीं लौटा तब परिजनों में खलबली मच गई। पिता जमील उसको खेत पर ढूँढने के लिए भी गया वहीं परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में व रिश्तेदारी में फोन कर उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिलने पर मस्जिद से ऐलान भी कराया। चाचा अमीर ने तहसीन के लापता होने की सूचना पटवाई पुलिस को दी सूचना पर एसडीएम शाहबाद सुनील कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी निधि कीर्ति आनंद मौके पर पहुंचे जहां पर एनडीआरएफ की मदद से लापता किशोर तहसीन के डूबने की आशंका पर नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है जो अभी भी जारी है वही लापता किशोर अमीर के चाचा ने बताया कि शनिवार की शाम दलपुर तहसील टांडा जिला रामपुर के रहने वाले उनके भांजे नासिर का शनिवार की शाम को मढ़ा है और रविवार को उसकी बरात जाना है इधर बड़े भाई जमील का बेटा लापता है। बरसात के दिनों में अक्सर सैफनी, शाहबाद से होकर मथुरापुर जाने वाली रामगंगा नदी में मगरमच्छ देखे जाते हैं पिछले वर्ष 2 बार इस नदी में मगरमच्छ देखा गया था जिसकी वजह से ख़ौफ़ज़दा किसान कई दिनों तक खेतों पर नहीं गए थे। वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा था । एसडीम शाहबाद सुनील कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पता चला की बिचपुरी संग्रामपुर गांव का एक 13 वर्षीय किशोर लापता है मौके पर पहुंचे परिजन से बात की सीओ से संपर्क कर एनडीआरएफ की मदद से किशोर के नदी में डूबने की आशंका को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है जो अभी भी जारी है।














