
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नाहर सिंह यादव जिला वार अध्यक्ष ने शपथ दिल
भास्कर समाचार सेवा
सिरसागंज रेवेन्यू वार एसोशियेशन सिरसागंज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ-ग्रहण समारोह तहसील सिरसागंज में शनिवार को ब्रजेश चन्द्र निवर्तमान अध्यक्ष की अध्यक्षता को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों व अतिथियों का शाल उडाकर व फूलमाला पहनाकर अधिवक्ताओं ने सम्मान व स्वागत किया। नाहरसिंह यादव जिला वार अध्यक्ष मुख्य अतिथि ने ग्रीश चन्द्र यादव को अध्यक्ष व राजेश कुमार यादव को महासचिव चन्द्रकान्त सिंह को उपाध्यक्ष व अनुज कुमार को कोषाध्यक्ष व सिनेन्द्र पाल सिंह वघेल को सह-सचिव पद की शपथ दिलाई व आदेश कुमार सागर एसडीएम न्यायिक सिरसागंज विशिष्ट अतिथि ने पदाधिकारियों को उनके पद के प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर राजेश कुमार यादव नवनिर्वाचित महासचिव ने कहा कि वार व बैंच मिलकर काम करके वादकारियों के हित में वर्षों से लम्बित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटवाने के लिये प्रयास करेगे। हमारी टीम वादकारियों के हित में काम करेगी। शिवेन्द्र सिंह यादव संरक्षक रेवेन्यू वार सिरसागंज ने चुनाव नियमानुसार शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अवनीश यादव मुख्य चुनाव अधिकारी व अशवनी राजपूत सहायक चुनाव अधिकारी व सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन प्रवीन चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर राहुल यादव सीनियर एडवोकेट , विजय प्रकाश यादव पूर्व डीजीसी , श्यामबाबू यादव , ब्रजेश चन्द्र यादव , कृष्ण औतार यादव , दिनेश यादव , सुभाष चन्द्र , कपिल श्रीवास्तव , धर्मेन्द्र यादव, हरिओम , श्यामेन्द्र यादव , हनुमन्त कठेरिया , रामभरत यादव , रवीन्द्र श्रीवास्तव , राजकुमार यादव , वेदप्रकाश यादव व सुनील सहित जनपद की अन्य तहसीलों के कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।














