2 मार्च को ब्लॉक परिसर में आयोजित होगा कृत्रिम अंग वितरण शिविर


भास्कर समाचार सेवा
नहटौर। आगामी 2 मार्च को ब्लॉक परिसर में निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर लगाया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए विकलांग कल्याण अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 2 मार्च को इंदौर से आई टीम शिविर में प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरित करेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांगों की पेंशन हेतु आधार कार्ड से पंजीकरण तथा उन्हें आवश्यकतानुसार ट्राइसाईकिल एवं बैशाखी देने के लिए चिन्हित किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...