एसडीएम ने पालिका कर्मियों के साथ अजमल खां रोड स्थित नाले का निरीक्षण कर गंदगी मुक्त करने के निर्देश दिए


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
।उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने नगरपालिका परिषद के ईओ राजीव कुमार, कार्यालय प्रभारी अफजाल अहमद, सफाई लिपिक दीपक कुमार के साथ अजमल खां रोड स्थित मोहल्ला मुगलूशाह में नाले में जमा गंदगी क्षेत्र का निरीक्षण किया । क्षेत्रवासियों ने एसडीएम को नाले की काफी समय से जल निकासी अवरूध होने, आए ‌दिन नाले में कूड़ा रुकने से वातावरण दूषित होने की जानकारी दी ।
एसडीएम ने नगरपालिका परिषद के ईओ को नगर के प्रमुख नालों की सफाई के लिए टीम गठित कर मोहल्ला मुगलूशाह से आदर्श नगर बिजली घर तक नाले की अवरुद्घ निकासी को सुचारु करने के लिए सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए ।
नगरपालिका परिषद की ओर से मोहल्ला मुगलूशाह क्षेत्र के नाले में जमा गंदगी को निकालने के लिए प्रथम चरण में सफाई कार्य शुरू किया गया है। ईओ राजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र के नाले में जमा गंदगी को पूरी तरह से साफ कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...