लखनऊ :  नाका के माया होटल में चल रहा था देह व्यापार. पुलिस ने  12 लोगों को दबोचा 

लखनऊ :  नाका के माया होटल में चल रहा था देह व्यापार. पुलिस ने  12 लोगों को दबोचा

सफलता….

लखनऊ । राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में बने होटल माया में लोगों के रूकने और ठहराने के पीछे देह व्यापार का गिरोह संचालित हो रहा था। जिसकी खबर मुखबिर के जरिए पुलिस के कानों तक पहुॅची पुलिस ने मामले की जाॅच की और होटल माया की गतिविधियां संदिग्ध मिली जिसके बाद नाका पुलिस और क्राइम टीम ने होटल पर छापेमारी की और मौके से पांच युवको तथा सात युवतियों को आपत्तिजनक सामान के साथ दबोच लिया।

जिनके पास से11, मोबाइल फोन ,सात हजार रूपए नगद, एक नामों वाला रजिस्टर बरामद कर लिया। जिसमें आन्नद तिवारी होटल मैनेजर समेत बृजेश कुमार शुक्ला,20वर्षीय निवासी गोण्ड़ा जो बालाजी होटल चारबाग में कार्यरत नन्द कुमार दुबे,21वर्षीय निवासी गोण्ड़ा सरीफुल कमर,24वर्षीय निवासी हैरगढ़ जनपद बाराबंकी विकास तिवारी,19वर्षीय गोण्ड़ा यहां लोग  माया होटल मे कार्यरत है। वही पांच युवतियों को पकड़ा गया हैं । पुलिस अभियुक्तो से पुछताछ कर और भी ऐसे होटलों की जानकारी ले रही हैं ।

एसीपी कैसरबाग योगेश कुमार के अनुसार नाका के माया होटल में संचालित हो रहे देह व्यापार के बारे जानकारियां मिल रही थी । जिसके बाद आज होटल पर छापा मारकर 12 लोगो को दबोचा गया वही होटल को सीज कर नाका थाने में आईपीसी की धारा-370क(2 )भादवि व 3/4/5/ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।