शाहजहांपुर : तहसीलदार के आश्वासन पर भाकियू ने समाप्त की महापंचायत

शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ बुधवार को किसान यूनियन भानु ने मोर्चा खोलते हुए महापंचायत बुलाई। महापंचायत का आयोजन थाने के समीप नगर के बस अड्डे में किया गया।महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के प्रदेश महासचिव के विरुद्ध पुलिस द्वारा दर्ज कराई झूठी रिपोर्ट को स्पंज करने तथा भूमि विक्रेता के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन पर यूनियन ने महापंचायत समाप्त करने की घोषणा की है। महापंचायत में यूनियन के जिला फर्रुखाबाद के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने हुंकार भरते हुए पुलिस के विरुद्ध कई‌ गम्भीर आरोप लगाए।

यूनियन के प्रदेश महासचिव के विरुद्ध दर्ज मुकदमा होगा स्पंज

शाम होते होते तहसीलदार हैदर अली स्थल पर आए और वार्ता शुरू हुई । जिसमें प्रदेश महासचिव संजय सिंह सोमवंशी फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने दर्ज मुकदमे को समाप्त करने तथा धोखाधड़ी करने वाले अवधेश यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन पर महापंचायत समाप्त कर दी है। दर्ज रिपोर्ट की कॉपी यूनियन के पदाधिकारियों को दे दी गई। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों ने महापंचायत स्थगित करने का ऐलान कर दिया।

जलालाबाद के तहसीलदार हैदर अली ने बताया कि यूनियन की मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। मामले में गहनता से जांच का आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कहीं किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद नरेन्द्र सिंह सोमवंशी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर महापंचायत स्थगित की गई है। फर्जी मुकदमे को बापस किया जायेगा।और अवधेश यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी आदि के मुकदमे लिख दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें