
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की परेड की सलामी ली, परेड ड्रिल, शस्त्राभ्यास, डायल 112 के वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित किया।
शुक्रवार की परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली। सलामी ग्रहण करने के उपरांत एसएसपी ने पुलिस बल को दौड़ कराई एवं टोली बार परेड ड्रिल का निरीक्षण कर परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दी, तत्पश्चात यूपी 112 पीआरवी वाहनों निरीक्षण करते हुए वाहनों की लाइट, शायरन, फर्स्ट एड किट व अन्य उपकरणों की जांच की साथ ही वाहनों में मानक के अनुसार समस्त सुरक्षा संबंधी आवश्यक उपकरणों को रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया। साथ ही एसएसपी ने आगामी होली, शबेबरात एवं अन्य आगामी त्योहारों पर जनपदीय कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल को शस्त्राभ्यास कराया जिसमें एसएसपी ने थाना प्रभारियों, थानाध्यक्ष महिला व अन्य पुलिसकर्मियो से मॉक ड्रिल कराई जिसमें टियर गैस गन, एंटी रायट गन का अभ्यास कराया, एसएसपी ने स्वयं लाठी डंडा ड्रिल का अभ्यास कराते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यकता पड़ने पर स्वयं का बचाव करते हुए किसी भी परिस्थिति को नियंत्रित करने हेतु निर्देशित किया।















