
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । भवन मंदिर में रंग की एकादशी के अवसर पर हरि शरणम संस्थान द्वारा एक उत्सव मनाया गया।
जिसमें हरि शरणम संस्थान के संस्थापक अमरीश दास महाराज ने पवन मंदिर में राधा कृष्ण का दिव्य अभिषेक तथा भंडारा आयोजित किया । उन्होंने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी तन मन धन से सहयोग दीया। सर्वप्रथम लड्डू गोपाल जी की मूर्ति को दही और शहद से स्नान कराया गया बाद में फूलों की होली से सब श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली ।इस अवसर पर चरणदास , निश्चल, राजन महेश्वरी, गोयल जी, सुनील वशिष्ठ, मोहनलाल, भावना, अंशुल भागी, दुर्गेश पांडे, मधु महेश्वरी, भंवरलाल दुआ आदि भक्तों का सहयोग रहा। राधा कृष्ण के भजनों से सारा पंडाल भक्तिमय हो गया।