
कानपुर (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्षा जल संचयन के लिए खेत को तालाब बनाने के लिए सरकार किसानों को पचास प्रतिशन अनुदान दे रही है। इस योजना से किसान की आमदनी भी बढ़ेगी इसके साथ ही वर्षा जल का संरक्षण भी हो सकेगा। यह जानकारी सोमवार रात भूमि संरक्षण अधिकारी आर.पी.कुशवाहा ने दी। उन्होंने बताया कि इसका लाभ लेने के लिए किसानों का चयन एवं पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। किसान पारदर्शी सेवा योजना पोर्टल upagriculture.com पर लॉगिन कर सकते है।
उन्होंने उक्त योजना के नियम व शर्तोँ के बारे में बताया कि वर्ष 2023-24 में ऑनलाइन बुकिंग हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर खेत तालाब के ऑनलाइन पंजीकरण 20 मार्च से शुरू हो चुके हैं। किसान भाई खेत तालाब निर्माण हेतु तत्काल बुकिंग कर लाभ उठाऐं। कृषकों का चयन जनपदों में निर्धारित लक्ष्यानुसार “प्रथम आवक – प्रथम पावक” के सिद्धान्त पर किया जायेगा।
कृषकों द्वारा पंजीकरण के उपरान्त लघु खेत तालाब (आकार 22×20×3 मीटर हेतु एक हजार रूपए टोकन मनी जमा करना होगा। इसके लिए चालान तीन प्रतियों में ऑनलाइन जनरेट होगा। टोकन मनी जमा होने की ऑनलाइन पुष्टि होने के बाद आगामी 15 दिन में कृषकों को खेत तालाब के निर्माण हेतु निर्धारित खेत की खतौनी, फोटो तथा निर्धारित घोषणा-पत्र अपलोड करना होगा। यदि 15 दिवस के अन्दर कृषक द्वारा अभिलेख अपलोड नहीं किया जाता है तो, टोकन मनी जब्त कर प्रतीक्षा सूची से अगले कृषक को अवसर प्रदान किया जायेगा। अनुदान का भुगतान डी.बी.टी. के माध्यम से तीन किस्तों में किया जायेगा। खेत तालाब की खुदाई दरेशी एवं पक्का इनलेट सहित खेत तालाब की कुल लागत 105000 है, जिसमें सरकार कुल 50 प्रतिशत अनुदान धनराशि 52500 रुपये ही देगी।












