सेल्फी लेकर डीएम ने किया मतदान के प्रति लोगों को जागरूक

भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी द्वारा कचहरी स्थित स्वीप वाटिका का उद्घाटन किया गया।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि वर्ष भर स्वीप के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह स्थल बाहर से आने वाले लोगों का एक केंद्र है। स्वीप वाटिका बनाए जाने से ही निश्चित तौर पर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी। जिलाधिकारी ने कहा, आगे भी स्वीप वाटिका में मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष भी चौधरी चरण सिंह पार्क के पास एक स्वीप वाटिका का आयोजन किया गया था। इसी प्रकार इस वर्ष इस पार्क को एक भव्य रूप दिया गया है। आने वाले दिनों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन स्वीप वाटिका में किया जाएगा। स्वीप वाटिका में लगी सेल्फी पाइंट पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सेल्फी लेकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तदोपरांत सभी को निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनेश कुमार, वरिष्ठ सहायक ऋषि कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आदि उपस्थित रहें।

स्लोगन से लोगों को मिलेगी प्रेरणा
स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. मेघराज सिंह ने बताया कि स्वीप वाटिका में मतदान जागरूकता हेतु एक सेल्फी केंद्र बनाया गया है, पूरे पार्क में रंगाई पुताई के साथ-साथ मतदान के प्रति जागरूक करने वाले स्लोगन लिखे गए है, जिससे लोगों में प्रेरणा उत्पन्न होगी।

रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने दिया संदेश
एएस इंटर कॉलेज मवाना एवं श्री मल्हू सिंह इंटर कॉलेज मटौर की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने रंगोली के माध्यम से संदेश दिया कि मतदान के प्रति शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, विकास सभी जुड़े हुए हैं। अगर समाज का विकास करना है तो सबसे पहले मतदान करना होगा।

प्रशस्ति पत्र देकर डीएम ने किया सम्मानित
स्वीप के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने के लिए जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. मेघराज सिंह एवं विशेष सहयोग करने के लिए डॉ. नीरा तोमर, रीना, अंजू सिंह, विशेष कुमार तथा छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...