प्राचीन मां मनसा देवी मंदिर पर लगा विशाल मेला हुआ दंगल का आयोजन


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । गांव सुठारी स्थित प्राचीन मनसा देवी सैकड़ों वर्षो पुराना मंदिर है। जहां प्रति वर्ष नवरात्रि में मेरे का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के हजारों भक्त शामिल होते हैं। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव ने बताया कि गांव सुठारी में बागपत जिले के खेकड़ा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को खुदाई के दौरान मां मनसा देवी की पौराणिक प्रतिमाएं मिली। तभी एक छोटा सा मंदिर बना कर लोगों ने पूजा पाठ शुरू कर दी। आज एक विशाल मंदिर के रूप में परिवर्तित हो चुका है जहां अब नवरात्रों के छठ में एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में सुराना सुठारी रावली नेकपुर आदि गांवों के अलावा शाहपुर जैनपुर मेरठ दिल्ली से भी काफी लोग पूजा अर्चना करते हैं। तथा माता रानी के दरबार में उपस्थित होकर मन्नत मांगते हैं। छठ मेले के दिन ही खलीफा टीका राम की स्मृति में एक विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है । जिसमें सैकड़ों पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती में प्रथम आने वाले पहलवान को 5100 रुपए दूसरे स्थान पर वाले पहलवान को 2100 रुपया तीसरे स्थान पर वाले पहलवान को 15 00 रुपए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता त्यागी त्यागी ने इनाम वितरित किया। गांव सुठारी के रहने वाले प्रदीप यादव एथलीट्स के इंटरनेशनल खिलाड़ी को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया व खेल के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । इस मौके पर मुख्य रूप से विकास यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अमित त्यागी जिला अध्यक्ष रालोद अमरपाल गुर्जर जिला पंचायत सदस्य अश्वनी यदुवेंद्र यादव लोकेंद्र यादव करतार सिंह मास्टर रमेश चंद रिछपाल सिंह सत्येंद्र ठेकेदार सुरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...