
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन जनपद रामपुर का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ जिसमें ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के साथी सैयद कमर अब्बास को समस्त ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के सदस्यों ने निर्विरोध रामपुर का जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन जनपद रामपुर के समस्त ग्राम विकास अधिकारी जनपद के विकास भवन सभागार में एकत्र हुए जहां ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन जनपद शाखा रामपुर का चुनाव संपन्न किया गया। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन जनपद शाखा रामपुर के द्विवार्षिक चुनाव में जनपद के ग्राम विकास अधिकारियों ने पुनः एक बार सैयद कमर अब्बास को जिला अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित कर अपना विश्वास व्यक्त किया तथा साथ ही उनकी कार्यकारिणी के जनपद मंत्री अतर सिंह, कोषाध्यक्ष एनोज एंथनी, प्रांतीय प्रतिनिधि दानिश हबीब, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बादाम सिंह उपाध्यक्ष कुणाल चौधरी उपाध्यक्ष महिला धनवती तथा प्रचार मंत्री संजीव गौतम में पुनर्निवाचित किया।
नई पीढ़ी के ग्राम विकास अधिकारी अनिल शाह को कार्यकारी अध्यक्ष तथा मनोज सागर को कार्यकारी मंत्री निर्वाचित किया गया। सभी साथियों ने समस्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।














