
भास्कर समाचार सेवा बाहसहारनपुर। अवेध अतिक्रमण कों लेकर नगर निगम का बुलडोजर लगातार चल रहा हैं। जानकारी देते हुए प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी ने भास्कर संवाददाता कों बताया की दालमंडी पुल के पास थाना सिटी कोतवाली के बराबर में नगर निगम की सड़क पर क़रीब 15 साल पुराना अवेध अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने बताया की जनसुनवाई में व अन्य शिकायत द्वारा श्रीमती रत्नीदेवी ने शिकायत की थी कि उक्त स्थल पर किसी व्यक्ति द्वारा एक टेंपरेरी अस्थाई झोपड़ी बनाकर उसको किराए पर दे रखा था प्रवर्तन दल द्वारा सुधीर शर्मा कें नेतृत्व में नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के आदेशानुसार 28 मार्च को बुलडोजर चला कर अवेध अतिक्रमण कों हटाया गया जिसका क्षेत्रफल 55 वर्ग मीटर है वहीं बाजार मूल्य लगभग 55 लाख रुपए के करीब है। बीएस नेगी ने बताया की अतिक्रमण हटाने से पहले अतिक्रमण कर्ता को सूचित कर दिया गया था कि वह अपना सामान जिसमें की रद्दी व स्क्रैप रखा था उसको हटा ले।और उसके उपरांत जब अतिक्रमण हटाओ टीम वहां पर पहुंची तो सारा सामान कमरों से हटा दिया गया था। व अवेध अतिक्रमण कों ध्वस्त कर कारवाही की गई जिसकी सूचना नगरायुक्त कों दी गई। इस अतिक्रमण अभियान में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी, नरेश चंद जगपाल, पवन ,शिवकुमार ,प्रवीण एवं अतिक्रमण सुपरवाइजर मोहम्मद, तोसिफ, अमित चौधरी उपस्थित थे।














