
–
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा राज्य अल्पसंख्यक आयोगों का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मेरठ के पांच लोगों को आमंत्रित किया गया है। भाजपा नेता काजी शादाब ने बताया, उनकी पांच मांगें हैं, जिन्हें वे सम्मेलन में रखेंगे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने मीडिया को दी जानकारी में बताया, बुधवार को नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा राज्य अल्पसंख्यक आयोगों का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉन बारला सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। इस सम्मेलन में मेरठ से 5 लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें भाजपा नेता काजी शादाब, नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन, हाजी इमरान सिद्दीकी, दिलदार सैफी तथा मुख्तियार अली हाशमी शामिल होंगें। काजी शादाब ने बताया, वे पांच मांगें इस सम्मेलन में रखेंगे।
ये रहेगी मांगे
- उत्तर प्रदेश में मदरसों की सरकारी मान्यता बंद है। जिन्हें जल्द से जल्द मान्यता दी जाए।
- अनुदानित मदरसों में शिक्षकों का मानदेय बंद कर दिया गया है, वह दिया जाए।
- गाजियाबाद स्थित हज हाउस को जल्द से जल्द हाजियों की सेवा के लिए खोला जाए।
- मेरठ में बंद पड़े नगर निगम के स्लॉटर हाउस को जल्द से जल्द खोला जाए।
- प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत मेरठ के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में सदभाव मंडप, कॉमन सर्विस सेंटर आदि का निर्माण कराया जाए।














