संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत


परिजनों ने लगाया मारपीट कर हत्या का आरोप
पुलिस गहनता से कर रही जांच
भास्कर समाचार सेवा

डिबाई– कोतवाली क्षेत्र के गांव दौरऊ में युवक के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर युवक की मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है मृतक के पिता के अनुसार युवक का गांव की ही एक लडकी से लगभग दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर होली पर भी प्रेमिका के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट की थी ।
परिजनों के बताया कि मृतक युवक सोमवार की रात्री घर से गायब हो जाता है
उसी रात्रि लगभग तीन बजे प्रेमिका के परिजन युवक के घर आकर खबर देते है कि उनका लडका घायल अवस्था में उनके घर के पीछे पडा हुआ है
युवक के परिजन घायल युवक को जब तक घर लेकर आते है तब तक युवक की मौत हो जाती है
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से घटना की बारें जानकारी ली।
और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला शवविच्छेदन ग्रह भेजा दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...