अधिवक्ताओं ने एसडीम को ज्ञापन देकर भोजपुर-बुडगरा मार्ग सही कराने की मांग की


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
अधिवक्ताओं ने एसडीएम जयवर्धन तोमर को ज्ञापन देकर
भोजपुर-बुडगरा के बधार मार्ग को सही कराने की मांग की।
देव प्रताप अधिवक्ता ने अपने साथियों विशाल, सुरेश सिंह, कर्मवीर सिंह, विजय शंकर पांडे, शैलेंद्र और राकेश कुमार के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन देकर बदहाल मार्ग को ठीक कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि भोजपुर -बुडगरा मार्ग इतना खराब है कि उस पर पैदल चलना भी दूभर है। मार्ग में इतना पानी भरा रहता है कि तालाब बन जाता है लोगों का आना जाना भी मुश्किल है ।आवागमन का साधन बिल्कुल खत्म है ।अतः आपसे अनुरोध है कि शीघ्र इस मार्ग को ठीक कराएं ।

खबरें और भी हैं...