जाम लगाने वाले आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जाम लगाने वाले आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रोडवेज की टक्कर में थ्री व्हीलर सवार वृद्ध की हुई थी मौत

भास्कर समाचार सेवा गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के गांव पौपाई में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत होने के बाद ग्रामीणोंं ने मेरठ मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया था। जाम लगाए जाने पर आरोपितों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया था। जिसमें पुलिस को जाम खुलवाने के लिए काफी मशकत करनी पड़ी थी। देर शाम को पुलिस ने एनएचएआईके कर्मचारी की तहरीर पर जाम लगाने वाले आठ अज्ञात लोगों पर भीड़ को उकसाकर जाम लगाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपितों की शिनाख्त शुरू कर दी है।
एनएचएआई के मेरठ मार्ग पर वाहन चलाने वाले मोहन पाल ने बताया कि नगर के मेरठ मार्ग पर हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है। मंगलवार को गांव पौपाई के निकट कुछ लोगों ने सड़क हादसे में मारे गए एक व्यक्ति के शव को चारपाई पर रखकर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने से निर्माणाधीन कार्य में बांधा बन गई। जबकि उक्त मार्ग से आने जाने वाले वाहनों में सवार लोगों को काफी दिक्कत हुई। विभाग की ओर से संबंधित लोगों को काफी समझाया गया, लेकिन उसके बाद भी जाम को नहीं खोला गया। जिसके बाद पुलिस के सहयोग से जाम को खुलवाया गया। कोतावली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ अज्ञात लोगों पर लोगों को भड़कारकर जाम लगाए जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

खबरें और भी हैं...