
पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की
भास्कर समाचार सेवा गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिखेड़ा में दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 की सर्विस रोड किनारे स्थित चारे के खेत में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने से पुलिस में अफरा-तफरी मच गई ।घटना की जानकारी बुधवार की सुबह खेत स्वामी के पहुंचने पर हुई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार खेत से पड़े मिले अवशेष करीब आठ से 10 दिन पुराने बताए जा रहे हैं ,जिसमें कीड़े पड़े हुए थे जबकि दूर तक बदबू आ रही थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि माहौल खराब करने के लिए शरारती तत्वों ने यहां पर उक्त अवशेष फेंके हैं। बता दे की दो दिन पूर्व ही गढ़ कोतवाली पुलिस ने गोकशी करने वाले सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक आरोपित के पैर में गोली भी लग गई थी। उसके बाद भी ऐसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपित अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। वही गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि मामला पुराना होने के जानकारी होने के उन्होंने पुलिस से शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की।
बुधवार सुबह को गांव सिखेड़ा के जंगल में किसानों ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे एक चारे के खेत में प्रतिबंधित पशु के अवशेष पड़े हुए देखे। इसको लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार मौके पर पहुंच गए। वहां मौके से उन्हाेंने दो कपडों की गठिया में बंधे अवशेष, एक खाल, एक सिर बरामद किया। मामले की सूचना पर हिंदू संगठन के प्रभात चौधरी, नीरज शर्मा आदि भी वहां पर पहुंच गए। उक्त लोगों ने संबंधित घटना से जुड़े आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने उनको बताया कि संबंधित अवशेष करीब दस दिन पुराने है, उसमें से बदबू आ रही है। उन्होंने बताया कि संंबंधित अवशेषों को यहां पर फेंका गया है। हालांकि आरोपितों की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।















