भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद । थाना कटघर के इलाके रामपुर दोराहा पर यातायात पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक युवक धर्मेंद्र को उन्होंने रोक लिया 22 वर्षीय युवक ने यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर के रोके जाने पर वह उन पर बरस पड़ा । इतना ही नहीं थाना कटघर के गांव भेसिया निवासी युवक धर्मेंद्र ने चेकिंग कर रहे दरोगा को चिल्ला चिल्ला कर काफी गाली गलौज की ओर सरकारी चालान बुक उठाकर सरकारी कार्य में बाधा डाली । यातायात पुलिस शाखा में तैनात सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार थाना कटघर पहुचे और आरोपी युवक धर्मेंद्र के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। पीड़ित यातायात पुलिस के दरोगा के साथ यह घटना कल सुबह साढ़े 11 बजे की बताई जाती हैं। इंस्पेक्टर कटघर राजेश सौलंकी ने बताया आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही हैं । जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
खबरें और भी हैं...















