भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद । थाना सिविल लाइन पुलिस की चौकी फ़क़ीरपुरा के प्रभारी सोमपाल को सूचना मिली थी पीएसी 23 बटालियन गेट के पास सड़क किनारे एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पीआरवी के साथ इंस्पेक्टर सिविल लाइन गजेंद्र सिंह मौके पर पहुचे और युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के काफी प्रयासों के बाद भी मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक ने काली टीशर्ट गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई हैं। माना जा रहा है । सम्भवता नशे की हालत में युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी या वह सड़क पर गिर गया । जिससे उसके सिर और माथे पर चोट के निशान हैं। इंस्पेक्टर सिविल लाइन गजेंद्र सिंह ने लोगो से युवक को पहचान कर पुलिस को सूचित किए जाने की अपील की है।
खबरें और भी हैं...















