
भास्कर भास्कर सेवा
मुरादाबाद । थाना मझोला में दो शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसमें दोनो बदमाशों ने एक मरे हुए इंसान को कागजों में जिंदा कर डाला है।
मझोला इलाके के गांव डिंडौरी निवासी राजेन्द्र सिंह ने सीओ सिविल लाइन ड़ॉ अनूप सिंह को अपनी फ़रयाद सुनाते हुए बताया उसके चाचा मनिराम का निधन दो हजार छह में हो चुका है। उनकी साढ़े छह बीघा जमीन गांव में ही पड़ी हुई हैं । जिस जमीन पर वह पशुओं को पालने के साथ किसानी किया करते थे। उनकी मौत के बाद कोई संतान न होने के कारण जमीन ऐसी पड़ी हुई हैं। जिस जमीन का अब थाना मझोला के इलाके काशीराम नगर बी ब्लॉक 321 निवासी रणजीत सिंह और शिवराज ने मेरे चाचा को कागजों में जिंदा बताकर जमीन का मुख्तारनामा करा डाला है। दोनो ही लोग पीछे से बरेली के तहसील फरीद पुर के रहने वाले बताए जाते हैं। सीओ सिविल लाइन ड़ॉ अनूप सिंह ने पीड़ित राजेन्द्र की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल इंस्पेक्टर मझोला को दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए । जिस पर कल दोनो के खिलाफ मरे हुए व्यक्ति को जिंदा बताकर फर्जी कागजात बनाए जाने की धारा 420 के साथ अन्य धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पहले भी जा चुके हैं जेल
पीड़ित राजेन्द्र ने सीओ सिविल लाइन ड़ॉ अनूप सिंह को बताया दोनो आरोपियों ने पूर्व में भी इस खाली पड़ी जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर जमीन का सौदा कर डाला था। इस मामले में दोनो लोग पूर्व में भी जालसाजी में जेल जा चुके हैं और अब एक मरे इंसान को इन दोनों आरोपियों ने कागजो में जिंदा कर डाला है।














