कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने किया ठेकेदार नवीन भारद्वाज हत्कायाकांड खुलासा , योगेश उर्फ शेखर ने रंजिश में कराई थी ठेकेदार नवीन भारद्वाज की हत्या, मुठभेड़ में पुलिस ने किया शुटरो को गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने ठेकेदार नवीन भारद्वाज के हत्याकांड का खुलासा किया । पुलिस मुठभेड़ में दो शुटर गिरफ्तार किया। उनसे बाइक पिस्टल तमंचा व पाच कारतूस एक खोखा बरामद किया है। कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा गंगनहर रोड के किनारे सड़क के पास रास्ते पर 02 बाइक सवार अपराधियों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उनसे बाइक पिस्टल तमंचा व पांच कारतूस एक खोखा बरामद किया है। रविकुमार ने बताया कि 1 अप्रैल की शाम करीब आठ बजे गांव उखलारसी थाना मुरादनगर में शाम को घर का गेट खुलवा कर ठेकेदार नवीन भारद्वाज की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। जिसमें अभियुक्तगण 1 आयुष राणा पुत्र संजीव राणा निवासी वनत थाना आदर्श मंडी शामली 2- साहिर पुत्र मुन्शब निवासी बनत थाना आदर्श मंडी शामली पैर में गोली लगने से घायल होगा। अभियुक्तो पर हत्या डकैती एवं हत्या का प्रयास आदि के अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस पूछताछ में
अभियुक्तगण ने बताया कि योगेश उर्फ शेखर गैंग का सक्रिय सदस्य है। शेखर आए दिन मृतक नवीन और मृतक नवीन के घर वालों से लड़ाई झगड़ा करता रहता था। शेखर मृतक नवीन से पहले से ही रंजिश रखता था। शेखर ने जेल के अंदर रहकर मृतक नवीन भारद्वाज को मारने की साजिश रची। उसने मोनू से शूटर उपलब्ध कराने के लिए कहा था । 28 मार्च को शूटरो ने योगेश उर्फ शेखर के घर रुके। तथा रैकी कर 29 मार्च को वापस चले गए । शूटर 1 अप्रैल को दोबारा मुरादनगर आए अंधाधुंध फायरिंग करके ठेकेदार नवीन भारद्वाज की हत्या कर दी। पुलिस ने 1. आयुष राणा पुत्र संजीव राणा निवासी वनत थाना आदर्श मंडी शामली 2. साहिर पुत्र मुन्शब निबासी बनत थाना आदर्श मंडी शामली गिरफ्तार किया है। उनसे पिस्टल बाइक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

खबरें और भी हैं...